ACC U19 Asia Cup 2024: वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की वजह से टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को दी करारी शिकस्त

दिसम्बर 6, 2024

No tags for this post.
Spread the love
India U19 Team (Pic Source-X)

ACC U19 एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

बता दें कि, श्रीलंका U19 टीम अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 173 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से लकविन अबेसिंघे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। लकविन अबेसिंघे के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज Sharujan Shanmuganathan ने 42 रनों का योगदान दिया।

इन दो खिलाड़ियों के अलावा कप्तान विहास थेमिका ने 14 रन बनाए जबकि कविजा गेमेज 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। टीम इंडिया की ओर से चेतन शर्मा ने 8 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि आयुष म्हात्रे ने दो विकेट अपने नाम किए। किरण चोरमेल ने भी दो विकेट झटके।

टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बनाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया। इंडिया U19 की ओर से युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 34 रनों की तूफानी पारी खेली। आयुष म्हात्रे के अलावा वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की आक्रामक साझेदारी की। आंद्रे सिद्धार्थ ने 22 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान मोहम्मद अमान ने 25* रन बनाए। इंडिया U19 टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्हें 8 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच खेलना है। तमाम लोगों ने इंडिया U19 के प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा की है।



विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक?



टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार?



IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट-



इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें-



पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी



अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी-



ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, देखें टॉप-5 लिस्ट-



न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-



IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी-



IPL 2025 में मोटी कमाई करेंगे ये 7 खिलाड़ी-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8