ACC U19 Asia Cup 2024- वैभव सूर्यवंशी ने अपने आइडल को लेकर किया बड़ा खुलासा, भारतीय नहीं बल्कि पूर्व वेस्टइंडीज खिलाड़ी है युवा के आदर्श

नवम्बर 30, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और कई लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। हाल ही में वैभव सूर्यवंशी ने इस चीज का खुलासा किया कि उन्हें बाहरी शोर से कोई भी मतलब नहीं है और उनका पूरा फोकस इस समय अपने खेल पर है।

वैभव सूर्यवंशी ने यह भी बताया कि वो वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानते हैं। बता दें कि, वैभव सूर्यवंशी इस समय दुबई में खेले जा रहे ACC U19 एशिया कप 2024 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भाग ले रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे युवा खिलाड़ी बन चुके हैं।

एक इंटरव्यू में बात करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि, ‘मैं इस समय अपने खेल पर फोकस कर रहा हूं और मुझे इससे कोई भी मतलब नहीं है कि मेरे आस-पास क्या हो रहा है। ब्रायन लारा मेरे आदर्श रहे हैं। मैंने उनके कई मैच देखे हैं।’

ACC U19 एशिया कप 2024 में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया

ACC U19 एशिया कप 2024 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उन्होंने काफी अच्छी शुरुआत की। दोनों ही टीमें इस मैच को जरूर जीतना चाहेगी।

वैभव सूर्यवंशी की बात की जाए तो उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी 2023 में झारखंड के खिलाफ 128 गेंदों में 22 चौके और 3 छक्कों की मदद से 151 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। यही नहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 73 रन बनाए थे। जनवरी 2024 में वैभव सूर्यवंशी चौथी सबसे युवा खिलाड़ी बने थे जिन्होंने फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई के खिलाफ से 12 साल और 284 दिन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।



IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी-



IPL 2025 में मोटी कमाई करेंगे ये 7 खिलाड़ी-



इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 90s में आउट होने वाले खिलाड़ी-



घर से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-



IPL: 2018 से पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज



IPL 2025: सभी 10 फ्रेंचाइजियों के कप्तानों के नाम जानें-



IPL 2025: ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी



IPL 2025: ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले टॉप-5 बड़े प्लेयर



IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत



IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8