
एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने कहा है कि उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड के खिलाफ खास प्लान तैयार कर लिया है। जारी एशेज सीरीज का दूसरा मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
पहले टेस्ट में पर्थ में ट्रैविस हेड की तूफानी शतकीय पारी ने इंग्लैंड को पूरी तरह हिला दिया था। हेड ने तेज बैटिंग करते हुए रन-चेज में शानदार सेंचुरी लगाई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच सिर्फ दो दिनों में आठ विकेट से जीत लिया। हेड की पारी के बाद इंग्लैंड काफी दबाव में आ गया था।
दूसरी ओर, कार्स ने हेड की पारी की तारीफ करते हुए इंडिया टुडे के हवाले से कहा- वह (ट्रैविस हेड) बहुत ही शानदार पारी थी, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। अगर वह दोबारा ओपनिंग करने आता है, तो हमारे पास उसके लिए तैयार प्लान हैं। हमारा माइंडसेट नहीं बदलेगा। उसने उस दिन कमाल किया था, लेकिन हम अपनी योजनाओं पर कायम रहेंगे।
वुड बाहर, कार्स तैयार, इंग्लैंड करेगी वापसी की कोशिश
इस मैच में स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड की अनुपस्थिति रहने वाली है, और कार्स ने कहा कि अगर टीम को जरूरत होगी तो वह अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि टीम के हर गेंदबाज को अपनी भूमिका पता है।
उन्होंने आगे कहा ‘मैं हर स्थिति के हिसाब से खुद को ढालने के लिए तैयार हूं। यहां पिंक बॉल टेस्ट है, इसलिए अलग समय पर लाइट्स के नीचे गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। लेकिन एक गेंदबाजी समूह के रूप में हम स्पष्ट हैं और अपनी भूमिका को भली-भांति समझते हैं।
खैर, इंग्लैंड को पहले टेस्ट में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में मिचेल स्टार्क ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी की और 10 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के बल्लेबाज उनके सामने संघर्ष करते नजर आए।
पहला टेस्ट कम स्कोरिंग वाला मुकाबला था और केवल दो दिन चला। इसके बाद इंग्लैंड ने 29 – 30 नवंबर को प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ 2-दिवसीय अभ्यास मैच खेला जिसे अंग्रेजी टीम ने आठ विकेट से जीता। अब ब्रिस्बेन में यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड ट्रैविस हेड के खतरे से कैसे निपटता है और श्रृंखला में वापसी कर पाता है या नहीं?









