
एशेज 2025-26 में इंग्लैंड की टीम को लगातार दो टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। पहली पर्थ में और दूसरी ब्रिस्बेन में। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि अब समय आ गया है जब कप्तान बेन स्टोक्स अपने खिलाड़ियों के साथ कठोर और ईमानदार से बातचीत करें।
स्टोक्स जब से कप्तान बने हैं, उन्होंने हमेशा अपनी टीम और खिलाड़ियों का समर्थन किया है और पॉज़िटिव माहौल बनाने की कोशिश की है। ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर उन्होंने बैजबॉल नाम की आक्रामक रणनीति अपनाई, जिसने टेस्ट क्रिकेट देखने वालों में काफी उत्साह बढ़ाया है। लेकिन अब इस रणनीति की आलोचना बढ़ गई है, क्योंकि टीम लगातार गलतियाँ करती दिख रही है।
नासिर हुसैन ने लिखा कि इंग्लैंड के खिलाड़ी दबाव में सही तरीके से सोच नहीं पा रहे हैं। उनके अनुसार, स्टोक्स को यह समझना होगा कि टीम में कौन खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत है और मुश्किल परिस्थिति में टिक सकता है।
स्टोक्स को अब कड़े फैसले लेने होंगे: नासिर हुसैन
उन्होंने कहा अब स्टोक्स को खिलाड़ियों की आँखों में देखकर फैसला करना होगा कि कौन मुश्किल समय में खड़ा रह सकता है और कौन फिर वही गलती सोचकर दबाव में टूट जाता है।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी पिछले दोनों मैचों में बेहद खराब रही है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड 172 और 164 रन पर आउट हो गई। दूसरे टेस्ट में टीम ने थोड़ा बेहतर खेल दिखाया और 334 व 241 रन बनाए, लेकिन फिर भी मैच आठ विकेट से हार गई।
रूट ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाजों में कोई भी जिम्मेदारी नहीं ले पाया। गेंदबाजी में भी इंग्लैंड ने गलत रणनीतियों का इस्तेमाल किया बार-बार शॉर्ट गेंदों का सहारा लेना या जल्दी-जल्दी बदलाव करना टीम पर भारी पड़ा।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड लगातार रन बना रहे हैं और मिशेल स्टार्क बेहतरीन फॉर्म में हैं, जिन्होंने दो मैचों में 18 विकेट लिए हैं। सीरीज फिलहाल 2-0 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है और तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इंग्लैंड के लिए अब यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा।









