AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी

दिसम्बर 19, 2025

Spread the love
Alex Carey (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने एशेज टेस्ट सीरीज इतिहास की रिकाॅर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बता दें कि अब वह किसी एशेज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और सार्वकालिक चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

कैरी ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में जारी तीसरे टेस्ट मैच में कर दिखाया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कैरी ने 143 गेंदों में 8 चौके व 1 छक्के की मदद से 106 रनों की शानदार पारी खेली, तो तीसरे दिन की समाप्ति पर वह ट्रेविस हेड (142*) के साथ 52* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

हेड और कैरी की अब तक पांचवें विकेट के लिए 122* रनों की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं। दोनों की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौतल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 356 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।

खैर, इससे पहले एशेज टेस्ट मैच की दोनों पारियों में आखिरी बार साल 2013 में ब्रेड हैडिन ने 94 और 53 रनों की पारियां खेली थी। द गाबा, ब्रिसेबन में खेले गए इस मुकाबले में उस समय ऑस्ट्रेलिया ने 381 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर

क्रमांक खिलाड़ी टीमवेन्यूसालस्कोर
1एलन नाॅटइंग्लैंडद ओवल197292 & 63
2इयान हीलीऑस्टेलियाएडिलेड199574 & 51*
3ब्रेड हैडिनऑस्टेलियाब्रिसबेन201394 & 53
4एलेक्स कैरी ऑस्टेलिया एडिलेड 2025106 & 52*

तीसरे दिन के बाद इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की समाप्ति पर मजबूत बढ़त हासिल कर ली है, और मैच पर उसने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तीसरे दिन स्टम्स के समय ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर बढ़त 356 रनों की हो गई है। मुकाबले की वर्तमान स्थिति देखकर लग रहा है कि मैच को ऑस्ट्रेलिया अपने नाम कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो वह एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है