BGT 2024-25: AUS vs IND, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22-26 नवंबर तक ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को जीतने के लिए बहुत बेताब है क्योंकि उन्होंने पिछली चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाई है।
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है। भारत को लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए यह सीरीज 4-0 से जीतना होगा। WTC पॉइंट्स टेबल में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया 90 अंकों के साथ पहले और भारत 98 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
भारतीय रेगुलर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं। पर्थ टेस्ट के दौरान ही उनके टीम से जुड़ने की रिपोर्ट सामने आई है। रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
AUS vs IND: पर्थ टेस्ट के दौरान खिलाड़ी इन माइलस्टोन्स को कर सकते हैं अपने नाम
89 – विराट कोहली (1979) को ऑस्ट्रेलिया में BGT में सचिन तेंदुलकर (2067) के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 89 रन और बनाने होंगे।
21 – विराट कोहली (1979) को BGT में 2000 रन पूरे करने के लिए 21 रन की जरूरत है।
4 – ऋषभ पंत(296) को टेस्ट क्रिकेट में 300 चौके पूरे करने के लिए 4 चौके चाहिए।
19 – केएल राहुल (2981) को टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने के लिए 19 रन चाहिए।
26 – रविचंद्रन अश्विन (3474) को टेस्ट क्रिकेट में 3500 रन पूरे करने के लिए 26 रन चाहिए।
4 – रविचंद्रन अश्विन (396) को टेस्ट क्रिकेट में 400 चौके पूरे करने के लिए 4 चौके चाहिए।
15 – रवींद्र जडेजा (85) को BGT में 100 विकेट पूरे करने के लिए 15 विकेट की जरूरत है।
4 – रवींद्र जडेजा (46) को टेस्ट क्रिकेट में 50 कैच पूरे करने के लिए 4 कैच की जरूरत है।
16 – वाशिंगटन सुंदर (84) को BGT में 100 रन पूरे करने के लिए 16 रन की जरूरत है।
15 – ट्रैविस हेड (385) को टेस्ट क्रिकेट में 400 चौके पूरे करने के लिए 15 चौके की जरूरत है।
8 – उस्मान ख्वाजा (592) को टेस्ट क्रिकेट में 600 चौके पूरे करने के लिए 8 चौके की जरूरत है।
2 – मिचेल मार्श (48) को टेस्ट क्रिकेट में 50 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की जरूरत है।
4 – पैट कमिंस (46) को BGT में 50 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।
6 – मिचेल स्टार्क (44) को BGT में 50 विकेट पूरे करने के लिए 6 विकेट की जरूरत है।