AUS vs IND: विराट कोहली को सिडनी में देख तमाम फैंस हुए उत्साहित, अनुभवी खिलाड़ी ने भी ऑटोग्राफ देकर जीता सभी का दिल
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू हो रहा है।
अद्यतन – जनवरी 1, 2025 2:39 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह टेस्ट सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए अंतिम टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है।
अभी तक इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतक जड़ा था। हालांकि बाकी तीन टेस्ट में विराट कोहली टीम इंडिया की ओर से बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं।
अब अनुभवी बल्लेबाज सिडनी टेस्ट में अपनी टीम की जीत में अहम योगदान देना चाहेंगे। अंतिम टेस्ट से पहले विराट कोहली को सिडनी में अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया। जैसे ही तमाम फैंस ने विराट कोहली को देखा सभी उत्साहित हो गए और विराट कोहली के लिए चीयर करने लगे। शानदार बल्लेबाज भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने कई लोगों को ऑटोग्राफ दिया।
यह रही वीडियो:
बता दें कि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रन से अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद मेजबान ने जबरदस्त वापसी की और एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट को अपने नाम किया। बारिश की वजह से ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ में समाप्त हुआ।
चौथे टेस्ट मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम कर लिया है। अब दोनों ही टीमों की निगाहें पांचवें टेस्ट को जीतने पर जरूर होगी। टीम इंडिया के लिए अंतिम टेस्ट को जीतना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर वो यह मैच हार गई तो उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में पहुंचने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर हो जाएगा। फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। सिडनी टेस्ट काफी रोमांचक होने वाला है।