AUS vs IND 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 6 दिसंबर, शुक्रवार से एडिलेड ओवल में शुरू हो चुका है। मुकाबले के पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से जबरदस्त खेल देखने को मिला है।
दूसरी ओर, मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम की पारी के दौरान, युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish kumar reddy) ने एक बेहतरीन रिवर्स स्कूप खेला है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
नीतीश ने यह शाॅट भारतीय पारी के 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्काॅट बोलेंड के खिलाफ खेला। तो वहीं जैसे ही नीतीश ने यह शाॅट खेला, तो उनके द्वारा यह शाॅट खेलने की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गई।
खिलाड़ी को यह शाॅट खेलते हुए देखकर हर कोई हैरान रह गया। मुकाबले में नीतीश ने 54 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली, जो भारतीय पारी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था।
देखें इस शाॅट की वीडियो
भारत की पहली पारी सिर्फ 180 रनों पर सिमटी
तो वहीं मैच में भारतीय पारी के बारे में आपको बताएं तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला, कप्तान रोहित के साथ टीम इंडिया को भी भारी पड़ गया है। बता दें कि भारत की पहली पारी 44.1 ओवर में मात्र 180 रनों पर ही सिमट गई है।
पहली पारी में भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 42 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो केएल राहुल ने 37, शुभमन गिल ने 31, ऋषभ पंत ने 21 और रविचंद्रन अश्विन ने 22 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल (0) और विराट कोहली (7) आज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।
तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा पैट कमिंस और स्काॅट बोलेंड को 2-2 विकेट मिले।