AUS vs PAK: एडम जंपा के खिलाफ आगे बढ़कर शाॅट खेलना चाहते थे बाबर, लेकिन फिर हुए क्लीन बोल्ड, वायरल हुई वीडियो
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 में 7 विकेट से हराया
अद्यतन – नवम्बर 18, 2024 5:28 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच जारी टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज 18 नवंबर को बेलीरिव ओवल मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम स्पिनर एडम जंपा के खिलाफ आगे बढ़कर शाॅट खेलना चाहते थे। लेकिन बाबर का आगे बढ़ना उन्हें भारी पड़ गया। मुकाबले में 28 गेंदों में 41 रन बनाकर नजर जमा चुकें, बाबर एक गलत शाॅट खेलते हुए आउट हुए।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर बड़ा शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन अनुभवी जंपा ने चतुराई दिखाते हुए लेंथ डिलीवरी फेंकने की बजाए फुल गेंद डाली, जिसने बाबर के डंडे बिखेर दिए। तो वहीं जैसे ही बाबर मुकाबले में आउट हुए, तो उनके आउट होने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें एडम जंपा ने किस तरह किया बाबर आजम को आउट
ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से एक आसान जीत की दर्ज
मैच के बारे में विस्तार से बात की जाए तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ पाकिस्तान 18.1 ओवर में सिर्फ 117 रनों पर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ही 41 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा विकेटकीपर हसीबुल्लाह खान ने 24 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दूसरी ओर, मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। आरोन हार्डी को 3 विकेट मिले, तो स्पेंसर जाॅनसन और एडम जंपा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा जेवियर बारलेट और नाथन एलिस को भी 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से मिले 118 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 11.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 61* रनों की शानदार पारी खेली।