बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच इस समय जारी टेस्ट सीरीज का, दूसरा मैच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट मैच का आज 31 मार्च को दूसरा दिन समाप्त हुआ। तो वहीं दूसरे दिन की समाप्ति पर श्रीलंका क्रिकेट टीम काफी मजूबत स्थिति में नजर आ रही है।
मैच के दूसरे श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से कुल 6 खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि, 92 रनों पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे कामिंडू मेंडिस अपने शतक से चूक गए। स्लो विकेट के बावजूद श्रीलंका के बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाड़ियों को परेशान में करने में सफल रहे। भले ही किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने शतक ना लगाया हो, लेकिन फिर श्रीलंका की टीम दिन की समाप्ति पर एक मजबूत स्कोर बांग्लादेश के सामने रखने में कामयाब रही।
श्रीलंका ने 159 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद कुल 531 रन बनाए। श्रीलंका के लिए ओपनर निशान मधुशंका और चमिका करुणारत्ने ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। मधुशंका 57 तो करुणारत्ने 86 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, तो एंजेलो मैथ्यूज ने 23 और दिनेश चांडीमल ने 59 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा प्रभात जयसूर्या ने 28 रन जोड़े। कामिंडू मेंडिस 92 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपना शतक नहीं बना पाए।
मैच में बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात की जाए तो शाकिब अल हसन को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो हसन महमूद ने 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा खलील अहमद और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला।
तो वहीं दूसरे दिन की समाप्ति पर बांग्लादेश ने 15 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। और वह श्रीलंका से अभी भी पहली पारी के आधार पर 476 रनों से पीछे है। महमूदुल हसन जाॅय 21 रन बनाकर लाहिरु कुमारा का शिकार बने। क्रीज पर स्टंप के समय जाकिर हसन 28 और तैजुल इस्लाम मौजूद हैं।









