इस समय बिग बैश लीग 2024-25 का बेहतरीन मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की तूफानी पारी खेली। बेन डकेट ने अपनी इस पारी के दौरान अकील हुसैन के एक ही ओवर में 6 चौके जड़े।
अकील हुसैन की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी अकील हुसैन ने अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेले जा रहे हैं मैच में बेहतरीन गेंदबाज ने काफी रन लुटा दिए। मेलबर्न स्टार्स की पारी का चौथा ओवर लेकर आए अकील हुसैन ने काफी खराब गेंदबाजी की और 24 रन लुटा दिए।
बेन डकेट ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के सभी ओर अकील हुसैन को रन जड़े। शानदार स्पिनर ने इस मुकाबले में चार ओवर में सिर्फ एक विकेट लिया और 50 रन लुटा दिए।
यह रही वीडियो:
सिडनी सिक्सर्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 195 रन बनाने हैं
सिडनी सिक्सर्स को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 195 रन बनाने होंगे। मेलबर्न स्टार्स की ओर से बेन डकेट के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 32 रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन का योगदान दिया। टॉम करन और हिल्टन कार्टराइट ने 15 रन-15 रन बनाए। सिडनी सिक्सर्स की ओर से जैक्सन बर्ड ने तीन ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि टोड मर्फी और Ben Dwarshuis ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
सिडनी सिक्सर्स को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। बता दें कि, टीम ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। मेलबर्न स्टार्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने हार का सामना किया है।