Bcci की यूपी को सौगात, वाराणसी के गंजारी में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

मार्च 16, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

BCCI की यूपी को सौगात, वाराणसी के गंजारी में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

बोर्ड इस काम को अंजाम देने के लिए एक कंपनी की खोज कर रहा है।

BCCI (Image Credit- Twitter)

उत्तर प्रदेश को नए व तीसरे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के रूप में नई सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है और नए स्टेडियम के निर्माण को लेकर हरी झंडी दे दी है।

बता दें कि इस बाबत बीसीसीआई सेकेट्ररी जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वाराणसी के गंजारी में क्षेत्र में जाकर उस जगह का निरीक्षण किया है, जहां पर स्टेडियम का निर्माण होने वाला है। बता दें कि इसको लेकर मिली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने स्टेडियम निर्माण को लेकर हरी झंडी दे दी है और आने वाले कुछ दिनों में स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

बीसीसीआई अधिकारियों ने UPCA से की मीटिंग

बता दें कि वाराणसी के गंजारी में नए क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर बीसीसीआई ने जय शाह और राजीव शुक्ला के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के अधिकारियों के साथ एक औपचारिक मीटिंग की है।

गौरतलब है कि नए स्टेडियम के निर्माण के लिए बोर्ड ने 300 करोड़ रूपए आवंटित किए है, जबकि राज्य ने जमीन खरीदने के लिए 120 करोड़ रूपए 31 एकड़ जमीन खरीदने के लिए किसानों को मुआवजा देने के लिए दिए हैं।

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया के एक कोट के अनुसार डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा- युधवीर सिंह और उदय सिन्हा सहित यूपीसीए के पदाधिकारियों की मौजूदगी में राजीव शुक्ला और जय शाह ने उस जगह का निरीक्षण किया, जहां यूपी सरकार द्वारा जारी 120 करोड़ रुपये के फंड से किसानों से 31 एकड़ जमीन पहले ही खरीदी जा चुकी है।

बीसीसीआई और यूपीसीए अधिकारी गंजरी क्षेत्र में उस जमीन से संतुष्ट थे, जहां पर स्टेडियम का निर्माण कार्य होगा। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार द्वारा 30 साल के पट्टे पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को जमीन दी जाएगी, जिसे भविष्य में 90 साल के लिए और पट्टे पर बढ़ाया जा सकता है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है