Bcci सचिव जय शाह ने पूरा किया अपना वादा, कुल 4 राज्यों में लगाए 100,000 पौधे

सितम्बर 28, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Jay Shah (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज एक शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पर्यावरण में सुधार करने के लिए असम, गुजरात, कर्नाटक और केरल में फैले 1,47,000 पेड़ों की खेती की परियोजना के हिस्से के रूप में 100,000वां पौधा लगाकर इस शानदार काम को पूरा किया।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ़ के दौरान, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रत्येक डॉट गेंद के लिए 500 पेड़ लगाने की योजना बनाई थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा की थी, साथ ही यह भी कहा था कि गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में फेंकी गई 84 डॉट गेंदों के कारण बोर्ड पहले ही 42,000 पौधे जोड़ चुका है। शाह ने आगे था कहा कि अब यह गेंदबाज के हाथ में है कि वह लगाए जाने वाले पेड़ों की संख्या बढ़ाते रहें।

जय शाह ने जो बोला वो उन्होंने पूरा किया। उन्होंने इन सभी राज्यों में कुल 100,000 पौधे लगाए। वो खुद यह चाहते थे कि देश का पर्यावरण और भी अच्छा हो और इसी वजह से उन्होंने इस पहल की शुरुआत की थी।

जय शाह ने पूरा किया अपना वादा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से मात देकर इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि यह मैच एक और कारण की वजह से काफी खास रहा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मैच की हर डॉट गेंद पर 500 पौधे लगाने का फैसला किया था।

इस मुकाबले में कुल 84 डॉट गेंदें फेंकी गई जिसका मतलब यह था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कुल 42,000 पौधे लगाएगा। ऐसा भी देखा गया था कि जब भी इस मैच में डॉट गेंद फेंकी जा रही थी तब उस जगह स्पेशल ग्राफिक की बदौलत पेड़ की तस्वीर स्क्रीन पर नजर आ रही थी। कई लोगों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की यह पहल काफी अच्छी लगी और जब कई फैंस ने उनकी इस पहल की जमकर प्रशंसा की तब BCCI ने इस बात का ऐलान किया कि क्वालीफायर 2 और फाइनल में भी कुछ ऐसा ही देखना को मिलेगा।

इसका मतलब यह है कि क्वालीफायर 1, क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच में कुल मिलाकर जितनी डॉट गेंदें फेंकी गई थी उसको देखकर प्रत्येक डॉट गेंद पर BCCI ने 500 पौधे लगाए।

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज

ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम

Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक

T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर

Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है