BGT के बाद टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं रोहित शर्मा, रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा
पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं रोहित शर्मा।
अद्यतन – दिसम्बर 28, 2024 6:23 पूर्वाह्न
भारत के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अब इस फॉर्मेट में उनके फ्यूचर पर सवाल भी उठने लगे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी अभी तक कुछ नहीं कर पाए हैं। इस सीरीज में तो ऐसा लग रहा है कि उनका बल्ला उनसे रूठ ही गया है।
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी रोहित 3 रन बनाकर आउट हुए। इस सीरीज में अभी तक 4 पारियों में भारतीय कप्तान के बल्ले से मात्र 22 ही रन निकले हैं। इस सीरीज में रोहित ने जितने रन बनाए हैं उसे ज्यादा बुमराह ने विकेट ले लिए हैं। वहीं रन बनाने के मामले में आकाश दीप भी रोहित से आगे हैं। भारतीय कप्तान के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखने के बाद उनके संन्यास की बातें चल रही है।
BGT के बाद Rohit Sharma ले सकते हैं टेस्ट से संन्यास
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के खत्म होते-होते क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर अभी मेलबर्न में हैं और संभव है कि वे रोहित के साथ उनके भविष्य को लेकर बात करेंगे। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने में नाकामयाब रहती है तो रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित शर्मा इस सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इसके बाद एडिलेड में उनकी जब वापसी हुई तो वह मिडिल ऑर्डर में उतरे। केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत की थी। इसके बाद गाबा में भी राहुल को ही पारी का आगाज करने का मौका मिला।
मेलबर्न के बाद सिडनी में भी अब रोहित के ओपनिंग करने की उम्मीद है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अगर रोहित वहां भी नहीं चले और भारत WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाता है तो हिटमैन इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं।