BGT: मिचेल स्टार्क का जुनून देख फैंस हुए हैरान! पसलियों के दर्द के बावजूद खेलेंगे सिडनी टेस्ट
BGT सीरीज का 5वां मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
अद्यतन – जनवरी 2, 2025 6:11 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं सीरीज के अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल, सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 2-1 से बढ़त बनाए हुए है।
खैर, इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी, शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है। दूसरी ओर, खबर आ रही है कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पसलियों के दर्द के बावजूद सिडनी टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
खिलाड़ी के इस जुनून को देखकर क्रिकेट जगत में अनुभवी गेंदबाज की काफी तारीफ देखने को मिल रही है। साथ ही जारी सीरीज में स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वह खेले गए चार टेस्ट मैचों में 28.73 की औसत से कुल 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा भारतीय टाॅप ऑर्डर में स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को काफी परेशान किया है।
रोहित शर्मा हो सकते हैं सिडनी टेस्ट मैच से बाहर
साथ ही बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले बीजीटी सीरीज के आखिरी मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खराब फाॅर्म के चलते रेस्ट ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने अभी तक इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। जारी सीरीज में हिटमैन रोहित के प्रदर्शन के बारे में बताएं, तो खेले गए तीन टेस्ट मैचों में वह 6.20 की मामूली औसत से सिर्फ 31 रन बना पाए हैं।
इसके अलावा अलावा अगर भारतीय टीम को यह सीरीज बराबरी पर खत्म करनी है, और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।