BGT में हर्षित राणा बड़े उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं: KKR बाॅलिंग कोच भरत अरुण
BGT सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।
अद्यतन – नवम्बर 21, 2024 2:37 अपराह्न
बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
तो वहीं इस बात की संभावना है कि इस मैच में युवा तेज गेंदबाज हर्षिण राणा (Harshit Rana) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर युवा सीमर ने सुर्खियां बटोरी थी, और केकेआर को तीसरी बार आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
दूसरी ओर, केकेआर टीम में पिछले आईपीएल सीजन के दौरान वह बाॅलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) के साथ काफी नजदीक से काम करते हुए नजर आए थे। तो वहीं अब पूर्व भारतीय कोच का कहना है कि हर्षित बीजीटी सीरीज में भारतीय टीम के लिए एक बड़ी संपत्ति साबित हो सकते हैं।
भरत अरुण ने दिया बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जाने वाले पहले बीजीटी मैच से पहले, RevSportz के साथ एक चर्चा में भरत अरुण ने कहा- उसका आत्मविश्वास और उसे अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और वह बड़े मंच से नहीं डरता। वह लंबा गेंदबाज है और उछाल पैदा करने में सक्षम होगा।
जो बात उनके पक्ष में जाती है, वह उनकी गति पाने की क्षमता भी है। वह ऐसा दुर्लभ व्यक्ति है जिसे उछाल और मूवमेंट मिले और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में वह भारत के लिए बहुत उपयोगी गेंदबाज हो सकता है। उन्हें बहुत करीब से देखने के बाद, उनका आत्मविश्वास मेरे लिए सबसे अलग है।
हर्षित के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर एक नजर
22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 24 औसत और 36 के स्ट्राइक रेट से कुल 43 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 42.63 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी भी खेली है।