इस समय ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के ओवल में खेला जा रहा है। बता दें कि, यह पिंक बॉल टेस्ट है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, टीम के लिए यह निर्णय अच्छा साबित होता हुआ नजर नहीं आया है। भारत ने महज 87 के स्कोर पर अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं और सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में रोहित शर्मा नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे। वह काफी लंबे समय से ओपनर के रूप में खेल रहे थे, लेकिन पहले टेस्ट में यशस्वी और केएल राहुल ने टीम इंडिया की ओपनिंग की थी और इसी वजह से भारतीय कप्तान इस मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए।
रोहित शर्मा को स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। बोलैंड की बेहतरीन इनस्विंग गेंद को रोहित शर्मा बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए। रोहित शर्मा भी इस बात से काफी निराश दिखे कि वो दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं। भले ही रोहित शर्मा पहली पारी में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए हो लेकिन दूसरी पारी में भारतीय कप्तान बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।
टीम इंडिया को एक बड़ी साझेदारी की बेहद जरूरत
मैच की बात की जाए तो अभी तक टीम इंडिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया है। यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट की पहली गेंद पर ही आउट हो गए। बेहतरीन युवा बल्लेबाज को मिचेल स्टार्क ने पारी की पहली ही गेंद पर वापस पवेलियन की राह दिखाई। यशस्वी जायसवाल के अलावा केएल राहुल ने 37 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 31 रनों की पारी खेली।
अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पहली पारी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और सात रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। टीम इंडिया को अगर इस मैच में वापसी करनी है, तो उन्हें एक बड़ी साझेदारी की बेहद जरूरत है।
फिलहाल मेजबान ने इस मैच में अपना दबाव भारतीय बल्लेबाजों पर बनाया हुआ है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है।