आज यानी 28 नवंबर को इंडियन क्रिकेट टीम की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ से पार्लियामेंट हाउस (Parliament House) कैनबरा में हुई। बता दें कि, इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात कर रहे हैं। इसके बाद रोहित शर्मा ने एंथनी अल्बानीज़ को टीम के बाकी खिलाड़ियों से मुलाकात करवाई। जसप्रीत बुमराह से मिलने के बाद एंथनी अल्बानीज़ ने विराट कोहली से मुलाकात की।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से हाथ मिलाया। इसके बाद एंथनी अल्बानीज़ ने भारतीय खिलाड़ी से कहा, ‘पर्थ में काफी अच्छा शतक जड़ा। उस समय हम ज्यादा परेशान नहीं थे।’ इस पर विराट कोहली ने जवाब दिया, ‘हमेशा थोड़ा मसाला डालना जरूरी है।’ एंथनी अल्बानीज़ ने इसका हंसते हुए जवाब दिया, ‘हां, भारत आप जानते हैं।’
यहां देखें वीडियो:
विराट कोहली से मिलने के बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से भी मुलाकात करवाई। सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ से मिलकर काफी खुश दिख रहे थे।
बता दें कि, एंथनी अल्बानीज़ पीएम मोदी के अच्छे दोस्त हैं। उनके पीएम बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के रिश्ते काफी बेहतर हुए हैं। एंथनी अल्बानीज़ की बात करें तो इनका दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से भी खास नाता है। दरअसल, साल 2018 में जब एंथनी अल्बानीज़ पीएम नहीं थे तो वो इंडिया आए थे।
उन्होंने 30 साल बाद राजधानी दिल्ली में कदम रखा था। एंथनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अकेले ही बिना सुरक्षा के अक्षरधाम चले गए थे। उन्होंने दिल्ली मेट्रो से अक्षरधाम मंदिर तक का सफर तय किया। एंथनी अक्षरधाम मंदिर को देख उसके मुरीद हो गए और उन्होंने वहां के लोगों की काफी तारीफ की। उनके मुताबिक भारतीय लोग काफी ज्यादा सम्मान देते हैं जो कि एंथनी को काफी पसंद आया।
टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेलना है, जिसकी शुरुआत 6 दिसंबर से हो रही है। इस मैच को भी टीम इंडिया अपने नाम जरुर करना चाहेगी।