ऑस्ट्रेलिया टीम को अब इंडिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। दोनों ही टीमों के लिए आगामी टेस्ट सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है।
बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहला स्थान पर है जबकि इंडिया दूसरे पायदान पर। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में कम से कम चार मैच जीतने बेहद जरूरी है। दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ियों को पर्थ टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन टॉप खिलाड़ियों के बारे में जिन पर पर्थ टेस्ट में सभी के निगाहें होंगी।
1- जसप्रीत बुमराह
पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के ऊपर काफी जिम्मेदारी होने वाली है। दरअसल रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में अनुपलब्ध है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। गेंदबाजी के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को कप्तानी में भी अपनी छाप छोड़नी होगी।
जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इस बेहतरीन गेंदबाज ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। पर्थ टेस्ट में तमाम भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि जसप्रीत बुमराह घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डालें।