ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला गया पांचवा और अंतिम टेस्ट समाप्त हो गया है। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और तमाम फैंस का दिल जीत लिया। टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को अपने नाम किया था, हालांकि बचे हुए चार टेस्ट में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इस टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ टॉप मोमेंट्स भी देखने को मिले। आज हम आपको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टॉप 5 मोमेंट्स के बारे में बताते हैं।
1- ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की
सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 181 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 157 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने 162 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले उन्होंने 2015 में इसे जीता था। 4 मैच की टेस्ट सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम किया था। BGT 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तमाम लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।