Bgt 2024-25 ट्रॉफी में टीम इंडिया के चयन से नाखुश हैं पूर्व खिलाड़ी, आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर रख अपना पक्ष

नवम्बर 5, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Team India (Photo Source: Getty Images)

पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को युवा बल्लेबाजों की जगह चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल करना चाहिए था। उनके मुताबिक चयनकर्ताओं की यह योजना उन पर ही बैकफायर कर सकती है। पूर्व खिलाड़ी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में खेलने का पुजारा और रहाणे के पास काफी अनुभव है।

बता दें कि, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। पिछले काफी समय से इस शानदार सीरीज का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीम इंडिया में कुछ ऐसे कम अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ना के बराबर टेस्ट मैच खेले हैं। टीम इंडिया में सरफराज खान, नीतीश रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरण और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है।

TimesofIndia.com से बात करते हुए करसन घावरी ने कहा कि, ‘चयनकर्ता उम्र का फैक्टर देख रहे हैं। रहाणे और पुजारा के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का काफी अनुभव है और इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी काफी रन बनाए हैं। उनके रहने से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में काफी मजबूती मिलती। यह बात हम सब जानते हैं कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और उन्हें मौका जरूर दिया जाना चाहिए था।

जब आप ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे होते हैं तो आपको अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है। हालांकि चयनकर्ताओं की सोच अलग है और यह बैकफायर भी कर सकती है।’

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में

बता दें कि, अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.09 के औसत से 884 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल है। इस अनुभवी खिलाड़ी ने मेलबर्न में 2014 में 147 रन बनाए थे और इसी वेन्यू में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 2020 में 112 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।

चेतेश्वर पुजारा की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैच में 47 के ऊपर के औसत से 993 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।



घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-



WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-



महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-



टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-



इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)



टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-



टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-



न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?



भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज



महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8