BGT 2024-25: संजय मांजरेकर को लगता है कि दूसरे मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ही ओपनिंग करनी चाहिए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीजीटी सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
अद्यतन – दिसम्बर 3, 2024 9:27 अपराह्न
भारतीय टीम इस समय पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि, इस मुकाबले में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाए थे।
रोहित की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आए थे। ओपनिंग करते हुए राहुल ने क्लास बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, अब रोहित की वापसी के बाद टीम इंडिया को मैनेजमेंट को बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत होगी।
लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने बड़ा बयान दिया है। मांजरेकर का कहना है कि इस मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ही ओपनिंग करनी चाहिए।
संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीजीटी सीरीज के एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले, संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- क्या हम फिर से मौजूदा वरिष्ठ प्रतिष्ठित खिलाड़ी के कद और उसके आधार पर चलेंगे?
मुझे लगता है कि वे सामान्य ज्ञान और वर्तमान वास्तविकता के अनुसार चलेंगे। रोहित शर्मा खुद कप्तान के तौर पर काम करेंगे। इसलिए, मुझे लगता है कि उस दूसरी पारी (पर्थ टेस्ट में) से आपने जो हासिल किया है, उसका अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।
मुझे लगता है कि इस सीरीज में अपने पहले मैच को देखते हुए शुभमन गिल नंबर 3 पर अधिक सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं। रोहित शर्मा के लिए पारी की शुरुआत और नंबर पांच पर खेलने में कोई बड़ा अंतर नहीं होगा। इसलिए, नंबर 3 पर पर समझौता करना एक अच्छी प्लानिंग हो सकती है।
इस हिसाब से शायद भारतीय क्रिकेट को भी उस स्तर पर पहुंचना चाहिए, जहां वे बल्लेबाजी की स्थिति को बहुत अधिक महत्व नहीं देते हैं जैसा कि आप टी20 क्रिकेट में करते हैं जिसमें अदला-बदली होती रहती है। जो कुछ भी क्रिकेट के लिए मायने रखता है, और वह हमेशा कुछ ऐसा होता है जिसके बारे में शायद भारतीय टीम मैनेजमेंट सोच सकता है।