Bpl से बाहर होने पर रिधिमा पाठक की सफाई, बोलीं – ‘मुझे हटाया नहीं गया, मैंने खुद लिया फैसला’

जनवरी 7, 2026

Spread the love

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2025-26 का आयोजन 26 दिसंबर 2025 से 23 जनवरी 2026 तक किया जाना है। इस बीच भारतीय और बांग्लादेशी क्रिकेट संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच एक नया विवाद सामने आया, जब खबरें आईं कि भारतीय प्रेजेंटर रिधिमा पाठक को BPL के होस्टिंग पैनल से हटा दिया गया है। इस खबर को दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव से जोड़कर देखा गया।

हालांकि, रिधिमा पाठक ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ किया कि उन्हें BPL से “ड्रॉप” नहीं किया गया, बल्कि उन्होंने खुद ही टूर्नामेंट से दूरी बनाने का फैसला लिया है। रिधिमा ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए उन्होंने यह व्यक्तिगत निर्णय लिया।

रिधिमा पाठक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि पिछले कुछ घंटों में यह नैरेटिव फैलाया जा रहा है कि उन्हें BPL से बाहर कर दिया गया, जो पूरी तरह गलत है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके लिए देश हमेशा सबसे ऊपर रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट को किसी एक असाइनमेंट से कहीं ज्यादा महत्व देती हैं और वर्षों से ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ इस खेल की सेवा करती आई हैं।

रिधिमा पाठक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा

View this post on Instagram

A post shared by Ridhima Pathak (@ridhimapathak)

उन्होंने यह भी कहा कि वह आगे भी खेल की गरिमा, सच्चाई और स्पष्टता के लिए खड़ी रहेंगी। रिधिमा ने उन्हें समर्थन देने वाले सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि क्रिकेट सच्चाई का हकदार है। उन्होंने यह भी साफ किया कि इस मुद्दे पर अब उनकी ओर से कोई और टिप्पणी नहीं आएगी।

इस पूरे विवाद के बीच भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है। 3 जनवरी को खबर आई कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण पर देशभर में प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया और अपने टी20 वर्ल्ड कप मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की।

हालांकि, इस मुद्दे पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को अपने तय टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे, अन्यथा उन्हें मैच गंवाने का जोखिम उठाना पड़ सकता है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है