पाकिस्तान के लिस्ट ए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप का पहला सीजन 12 सितंबर से शुरू होने के लिए एकदम तैयार है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 सितंबर को खेला जाएगा। तो वहीं पहले सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके नाम वाॅल्व्स (Wolves), पैंथर्स (Panthers), डाॅलफिंस (Dolphins), स्टैलियंस (Stallions) और लायंस (Lions) हैं। इन टीमों के बीच सभी मैच फैसलाबाद में खेले जाएंगे।
तो वहीं अब आगामी टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी एक्शन में नजर आने वाले हैं। साथ ही आज 6 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीमों के कप्तान के नामों के बारे में घोषणा कर दी है। कप्तान को टीमों के मेंटर द्वारा चुना गया है। बता दें कि आगामी टूर्नामेंट में पूर्व मिस्बाह उल हक वाॅल्व्स, सकलैन मुश्ताक पैंथर्स, सरफराज अहमद डाॅलफिंस, शोएब मलिक स्टैलियंस और वकार यूनिस लायंस टीम की मेंटरशिप करते हुए नजर आएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान वाॅल्व्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, तो शादाब खान को पैंथर्स टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा सऊद शकील डाॅलफिंस, शाहीन शाह अफरीदी लांयस और मोहम्मद हारिस स्टैलियंस टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
देखें सभी पांच टीमों का फुल स्क्वाॅड
वाॅल्व्स (Wolves): मोहम्मद रिजवान (कप्तान, पेशावर), फखर जमान (एबटाबाद), अब्दुल समद (फैसलाबाद), आकिफ जावेद (एफएटीए), अली उस्मान (मुल्तान), बिलावल भट्टी (मुरीदके), हसीबुल्लाह (पिशिन), इफ्तिखार अहमद (पेशावर), कामरान गुलाम (पेशावर), मोहम्मद फैजान (फैसलाबाद), मोहम्मद इमरान जूनियर (पेशावर), मोहम्मद सरवर अफरीदी (एफएटीए), मुहम्मद इमरान (खानेवाल), नसीम शाह (लाहौर), निसार अहमद (लाहौर), सलमान अली आगा (लाहौर), शाहनवाज दहानी (लरकाना), जाहिद महमूद (दादू) और ज़ैन अब्बास (मुल्तान)
मेंटर – मिस्बाह उल हक
पैंथर्स (Panthers): शादाब खान (कप्तान, इस्लामाबाद), अब्दुल वाहिद बंगलजई (क्वेटा), अहमद बशीर (लाहौर), अली असफंद (फैसलाबाद), अली रजा (शेखुपुरा), अमाद बट (सियालकोट), अराफात मिन्हास (मुल्तान), अज़ान अवैस (सियालकोट) , हैदर अली (अटॉक), मोहम्मद हसनैन (हैदराबाद), मोहम्मद उमर (कराची), मोहम्मद जीशान (फैसलाबाद), मुबासिर खान (रावलपिंडी), रेहान अफरीदी (खैबर), रिजवान महमूद (हैदराबाद), सईम अयूब (कराची), उमर सिद्दीक (लाहौर), उसामा मीर (सियालकोट), उस्मान खान (कराची) और उस्मान सलाहुद्दीन (लाहौर)
मेंटर – सकलैन मुश्ताक
डाॅलफिंस (Dolphins): सऊद शकील (कप्तान, कराची), आफताब इब्राहिम (कराची), आसिफ अली (फैसलाबाद), अवैस अली (गुजरांवाला), फहीम अशरफ (कसूर), काशिफ अली (रावलपिंडी), मीर हमजा (कराची), मोहम्मद हुरैरा (सियालकोट), मोहम्मद अब्बास अफरीदी (पेशावर), मुहम्मद अखलाक (कामोकी), मुहम्मद गाजी गोरी (कराची), मुहम्मद रियाजुल्लाह (पेशावर), नोमान अली (हैदराबाद), कासिम अकरम (लाहौर), समीन गुल (जमरूद), सरफराज अहमद (कराची), साहिबजादा फरहान (पेशावर), सुफियान मोकीम (कोटली), उमर अमीन (रावलपिंडी) और उस्मान कादिर (लाहौर)
मेंटर – सरफराज अहमद
स्टैलियंस (Stallions): मोहम्मद हारिस (कप्तान, पेशावर), अबरार अहमद (कराची), आदिल अमीन (पेशावर), आजम खान (पेशावर), बाबर आजम (लाहौर), हारिस रऊफ (इस्लामाबाद), हुसैन तलत (लाहौर), जहांदाद खान (रावलपिंडी), जुनैद अली (लाहौर), माज़ अहमद सदाकत (पेशावर), मेहरान मुमताज (रावलपिंडी), मोहम्मद अली (सियालकोट), मोहम्मद अमीर खान (स्वात), साद खान (हैदराबाद), शमील हुसैन (इस्लामाबाद), शान मसूद (कराची), तैय्यब ताहिर (सराय आलमगीर), उबैद शाह (लाहौर), यासिर खान (रावलपिंडी) और जमान खान (मीरपुर)
मेंटर – शोएब मलिक
लायंस (Lions): शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान, पेशावर), अब्दुल्ला शफीक (सियालकोट), आमिर जमाल (इस्लामाबाद), आमेर यामीन (मुल्तान), फैसल अकरम (मुल्तान), हसन नवाज (इस्लामाबाद), हुनैन शाह (लाहौर), इमाम-उल-हक (लाहौर), इमरान बट (लाहौर), खुशदिल शाह (बन्नू), मोहम्मद असगर (कराची), मुहम्मद इरफान खान (मियांवाली), मोहम्मद ताहा (कराची), ओमैर बिन यूसुफ (कराची), रोहेल नजीर (इस्लामाबाद), शहाब खान (मर्दन), शेरून सिराज (साहिवाल), सिराजुद्दीन (बाजौर) और वकार हुसैन (ओकारा)
मेंटर – वकार यूनिस