Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, फखर जमां-फहीम अशरफ की वापसी

जनवरी 31, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Pakistan (Image Credit- Twitter X)

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी टूर्नामेंट के लिए आज 31 जनवरी को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में पाकिस्तान की कमान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान संभालते हुए नजर आएंगे। जबकि सलमान अली आघा को रिजवान का डिप्टी बनाया गया है।

साथ ही इस टीम में काफी समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चले रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज फखर जमां और फहीम अशरफ की वापसी हो गई है। पाकिस्तान की यही 15 सदस्यीय टीम चैंपियंस ट्राॅफी से पहले न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज भी खेलती हुई नजर आएगी।

तो वहीं, 19 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में फखर जमां के साथ ओपनिंग साझेदार को लेकर, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और वर्तमान सेलेक्शन पैनल के सदस्य अशद शफीक ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा-

परिस्थितियों, विरोध और मैच की रणनीति जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर फखर का ओपनिंग पार्टनर या तो बाबर आजम या सऊद शकील हो सकता है। दोनों खिलाड़ी शीर्ष क्रम में अत्यधिक सक्षम हैं, बाबर इस भूमिका में विशेष रूप से अनुभवी हैं, वे नियमित रूप से टी20ई में ओपनिंग करते हैं और सैम अयूब की अनुपस्थिति में दो अर्धशतक बनाकर केप टाउन टेस्ट में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम

फखर जमां, बाबर आजम, उस्मान खान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उपकप्तान), अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ और नसीम शाह।

ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule

19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई

21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी – पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च – साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई

5 मार्च – सेमीफाइनल 2, लाहौर

9 मार्च – फाइनल, लाहौर (नोट: अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है, तो यह मैच दुबई में होगा)

10 मार्च – फाइनल के लिए रिजर्व दिन

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8