
आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन एक दम उल्टा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। वहीं चेन्नई ने इस सीजन अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें एक में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है।
CSK vs DC: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां चेन्नई का दबदबा देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई को 19 में जीत मिली है, वहीं 11 बार दिल्ली ने बाजी मारी है। इन आंकड़ों को देखकर यह साफतौर पर पता चल रहा है कि, यहां चेन्नई का पलड़ा भारी है।
पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो वहां भी दो मैचों में दिल्ली को जीत मिली है वहीं तीन बार चेन्नई ने बाजी मारी है। पिछले सीजन में दिल्ली और चेन्नई एक बार आमने-सामने हुई थी, वहां DC ने 20 रनों से मुकाबला अपने नाम किया था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम सिर्फ 171 रन ही बना पाई थी।
मैच | 30 |
चेन्नई सुपर किंग्स | 19 |
दिल्ली कैपिटल्स | 11 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 00 |