CSK vs MI Head to Head to Records: चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

मार्च 22, 2025

No tags for this post.
Spread the love
MI vs CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 23 मार्च को चेपॉक के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके के लिए पिछला सीजन मिला जुला रहा था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में हारकर टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी। टीम ने 14 मैचों में सात जीत के साथ पांचवें स्थान पर जगह बनाई थी।

वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनके लिए पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। 14 मैचों में सिर्फ चार जीत के साथ टीम ने आखिरी स्थान पर जगह बनाई थी।

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीम हैं। दोनों ने ही पांच-बार खिताब अपने नाम किया है। इस सीजन में वे अपने छठे खिताब पर कब्जा करना चाहेंगे। इस बीच, दोनों टीमों के बीच आगामी मुकाबले से पहले आइए आपको उनका हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।

CSK vs MI Head to Head to Records: चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 37 मैच खेले गए हैं, जिसमें 17 में चेन्नई और 20 में मुंबई ने जीत दर्ज की है। यानी कि मुंबई इंडियंस का पलड़ा ज्यादा भारी है।

CSK vs MI के बीच मुकाबले में किसके नाम सर्वाधिक रन और विकेट-

सर्वाधिक रन- रोहित शर्मा- 805 रन

सर्वाधिक विकेट- ड्वेन ब्रावो- 35 विकेट

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच आखिरी पांच मैचों का रिजल्ट-

सीजनवेन्यूविजेताकितने मार्जिन से जीता
2024 IPLमुंबईCSK20 रन
2023 IPLमुंबईCSK7 विकेट
2023 IPLचेन्नईCSK6 विकेट
2022 IPLनवी मुंबईCSK3 विकेट
2022 IPLमुंबईMI5 विकेट
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8