
शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर सीजन का आगाज शानदार अंदाज में किया। उस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 36 गेंदों पर 59 रन नॉटआउट बनाए।
आज हम आपको बताएंगे कि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है? उन्होंने इस टीम के खिलाफ कितने रन बनाए हैं, आइए हम आपको बताते हैं।
विराट कोहली का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ
दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब चला है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 33 मैचों की 32 पारियों में विराट कोहली ने 124.96 की स्ट्राइक रेट और 37.60 की औसत से 1053 रन बनाए हैं। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 9 बार अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा 4 बार नॉटआउट लौटे हैं। इन आंकड़ों को देखकर यह साफतौर पर पता चल रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को आने वाले मैच में विराट कोहली को जल्द से जल्द आउट करना होगा।
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपने सीजन का आगाज किया। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुर ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। इस तरह दोनों टीमें दूसरी जीत करने की कोशिश करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि चेपॉक की पिच पर फिर से स्पिनरों के लिए मददगार रहेगी।
अगर ऐसा हुआ तो विराट कोहली समेत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बढ़ सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में स्पिनरों का दबदबा रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाए थे। जबकि मुंबई इंडियंस के स्पिनर विग्नेश पुथुर को 3 सफलता मिली थी। इस मैच में फिर से दोनों टीमों के स्पिनर्स हावी होते हुए दिख सकते हैं।