
आईपीएल 2025 का 8वां मैच चेपॉक के एमए. चिदंबरम स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। बेंगलुरु ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर 196 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई और आरसीबी ने 50 रनों से जीत दर्ज की। यह जारी टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लगातार दूसरी जीत है। बता दें, बेंगलुरु ने पूरे 17 साल बाद चेन्नई को उनके घर पर शिकस्त दी है।
रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी की टीम ने तेज तर्रार शुरुआत की। टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में 45 के स्कोर पर लगा। जब फिल साल्ट 16 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने 14 गेंदों में 27 और विराट कोहली ने 30 गेंदों में 31 रन बनाकर योगदान दिया।
कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, टिम डेविड ने 8 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 22 रन की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने 4 ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। मथीशा पथिराना ने दो विकेट चटकाए।
जोश हेजलवुड ने चटकाए 3 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवरों मे 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई और आरसीबी ने 50 रनों से जीत दर्ज की। सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली। वहीं, एमएस धोनी ने 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। यश दयाल और लियम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार के नाम एक विकेट शामिल रहा।