
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरी। आशुतोष ने पिछले साल भी इसी तरह की पारी खेली थी और अब लखनऊ के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा ही किया। आशुतोष ने 31 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी खेली और लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली।
आशुतोष शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को एक विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। सोमवार को विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 209 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 19.3 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 211 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
आशुतोष शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स को मुश्किलों से बाहर निकाला
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली एक समय 65 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आशुतोष ने दमदार बैटिंग की और लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी अटैक की जमकर धुनाई की। उन्होंने विपराज निगम के साथ सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। हालांकि, दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन आशुतोष अंत तक टिके रहे और उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
पिछले सीजन तक आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और उन्होंने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन किया था। उन्होंने पंजाब को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में आशुतोष ने अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में भी आशुतोष इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे और उन्होंने शशांक सिंह के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई थी।
पंजाब ने हालांकि इस सीजन के लिए आशुतोष को रिटेन नहीं किया था और दिल्ली ने उन्हें खरीदा था। मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 3.8 करोड़ में खरीदा था। अब जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने पहले मैच में किया है उन्हें अब इस सीजन में हर मैच में मौका मिलने की उम्मीद है।