
आज यानी 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम में आईपीएल 2025 का चौथा मैच खेला गया था। इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से जीता। इस मैच में दिल्ली टीम की ओर से युवा खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली।
मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। टीम की ओर से मिचेल मार्श ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और छह छक्कों की मदद से 36 गेंद पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने दिल्ली टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
मिचेल मार्श के अलावा आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 75 रन की विस्फोटक पारी खेली। शानदार बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और सात छक्के जड़े। डेविड मिलर ने 27 रन बनाए जबकि एडन मार्करम ने 15 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
आशुतोष शर्मा ने खेली मैच विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। यही नहीं टीम ने 65 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे। हालांकि इसके बाद आशुतोष शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद पर पांच चौके और 5 छक्कों की मदद से 65* रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान आशुतोष शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। आशुतोष शर्मा ने अकेले अपने दम पर दिल्ली टीम को मैच जिताया।
आशुतोष शर्मा के अलावा युवा खिलाड़ी विपराज निगम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने 39 रन की बहुमूल्य पारी खेली जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 22 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन बनाए जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 29 रन की पारी खेली। अच्छी स्थिति में होने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स मैच को हार गया और दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से जीत दर्ज की।
https://twitter.com/ManiGoat39/status/1904232933940199745
https://twitter.com/BeingTeJan/status/1904232904055738659