Delhi Premier League 2024: Purani Dilli 6 ने ऋषभ पंत और इशांत शर्मा को किया अपनी टीम में शामिल

अगस्त 3, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Rishabh Pant (Photo Source: BCCI/IPL)

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के खिलाड़ियों का ड्राफ्ट 2 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इस शानदार कार्यक्रम में ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, आयुष बडोनी, अनुज रावत और हर्षित राणा के ऊपर बड़ी बोली लगाई गई। Purani Dilli 6 फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत और इशांत शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया जबकि नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने हर्षित राणा को ड्राफ्ट किया।

यश धुल आगामी टूर्नामेंट में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, इस ड्राफ्ट में दिल्ली के कुल 270 खिलाड़ी शामिल थे। इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में और राष्ट्रीय टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट में भाग लिया हुआ है। Purani Dilli 6 ने आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया है। इन दोनों के अलावा बेहतरीन ऑलराउंडर ललित यादव को भी Purani Dilli 6 की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा जबकि बल्लेबाज ऑलराउंडर शिवम शर्मा भी इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

इसके अलावा Purani Dilli 6 ने अर्पित राणा और युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को भी ड्राफ्ट किया है। वेस्ट दिल्ली लायंस ने सबसे पहले ऋतिक शौकीन को अपनी टीम में शामिल किया और फिर नवदीप सैनी को भी चुना। मध्य कर्म के बल्लेबाज देव लकड़ा और गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक पूनिया को भी वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। ऑफ़ स्पिनर शिवांक वशिष्ठ भी टीम के पहले पांच ड्राफ्ट में शामिल है।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है। हर्षित राणा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 13 मैच में 19 विकेट झटके थे। यही नहीं उनके इसी प्रदर्शन की वजह से युवा तेज गेंदबाज इस समय श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम के साथ है।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने यश धुल को अपने स्क्वॉड में शामिल किया

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने लेग स्पिनर सुयश शर्मा को भी ड्राफ्ट किया है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने यश धुल को अपनी टीम में जगह दी है। यश के अलावा टीम में बेहतरीन स्पिनर प्रिंस चौधरी भी है।

ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत को ड्राफ्ट किया है जिन्होंने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। सिमरजीत सिंह भी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे जबकि टीम ने हिम्मत सिंह को भी अपनी टीम में जगह दी है। हर्ष त्यागी भी इसी फ्रेंचाइजी के भाग हैं।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने आयुष बडोनी को ड्राफ्ट किया है जिन्हें आईपीएल के हालिया सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजी ऑलराउंडर सुमित माथुर और युवा खिलाड़ी प्रियांशु आर्य को भी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से दिल्ली प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में खेलते हुए देखा जाएगा।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8