30 नवंबर को कोलकाता में मशहूर सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने परफॉर्म किया था। यह परफॉर्मेंस उनके Dil-Luminati Tour का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें दिलजीत दोसांझ को कोलकाता के दर्शकों के सामने ‘कोरबो लोरबो जीतबो रे’ के नारे लगाते हुए देखा गया।
यही नहीं प्रसिद्ध गायक ने शाहरुख खान की भी बातचीत की। बता दें कि, कोरबो लोरबो जीतबो रे शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टैगलाइन है जिसका मतलब यह है कि आप कड़ी मेहनत करें और जीत दर्ज करें। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को तीन बार अपने नाम किया है।
यही नहीं दिलजीत दोसांझ ने कोलकाता और पंजाब के बीच की समानताओं के बारे में भी बताया। दिलजीत दोसांझ पंजाब के रहने वाले हैं।
यह रही वीडियो:
दिलजीत दोसांझ ने कहा कि, ‘यह बहुत अच्छी टैगलाइन है, यह KKR की है? बहुत प्यारी टैगलाइन है। खासतौर पर शाहरुख खान की टीम है तो वैसे अच्छी लगती थी हमें क्योंकि हम सर के फैन हैं। तो यह बड़ा अच्छा मंत्र है कि आप अपनी मेहनत करें लड़े अपने साथ और चाहे जीते या ना जीते यह बात की बात है। हमारा फर्ज है 100% देना। आप 100% मेहनत करते हैं तो कोई विकल्प नहीं रह जाता। तो यह बाद काफी अच्छा स्लोगन है।’
बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। टीम का प्रदर्शन 2024 सीजन में काफी अच्छा रहा था। हालांकि 2025 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा। आगामी सीजन में भी कोलकाता नाइट राइडर्स जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम जरुर करना चाहेगी।