Dinesh Karthik ने की Virat Kohli की Novak Djokovic से तुलना, कहा- वे एक ऐसे जगह पर…….

सितम्बर 12, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Dinesh Karthik ने की Virat Kohli की Novak Djokovic से तुलना, कहा- वे एक ऐसे जगह पर…….

Dinesh Karthik ने कहा कि, 13000 रन, 267 पारियों में हासिल करना बड़ी बात है।

Dinesh Karthik. (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कोलंबो में बीते सोमवार को एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत हुई और पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली पाकिस्तान पर भारी पड़े। उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली।

बता दें विराट कोहली ने पाक के खिलाफ 122 रनों की कमाल की पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन पर भारत के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ा बयान है और उनकी तुलना नोवाक  जोकोविच से की। दरअसल उनका कहना है कि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की अविश्वसनीय उपलब्धियों की तुलना दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) से की जा सकती है।

13000 रन, 267 पारियों में हासिल करना बड़ी बात है- दिनेश कार्तिक

Cricbuzz से बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि, 13000 रन, 267 पारियों में हासिल करना बड़ी बात है। दरअसल यह नोवाक जोकोविच ने जो किया है उससे काफी मिलता है क्योंकि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था, रोजर फेडरर और राफेल नडाल टॉप पर थे। लेकिन फिर वे एक ऐसे जगह पर पहुंच गए हैं वहां कोई नहीं पहुंच सकता।

DK ने आगे कहा कि, वह संख्या के मामले में उनसे भी ज्यादा उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इस खिलाड़ी ने 267 पारियों में जो हासिल किया है, वैसा कुछ महान खिलाड़ियों ने ही किया है। टी20 क्रिकेट में रन बनाना आसान नहीं है। सबसे पहले, आपको वॉल्यूम नहीं मिलेगा, फिर गेंदों की संख्या और आपके द्वारा बनाए जाने वाले रनों की संख्या स्पष्ट रूप से बहुत कम हो जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन इन सबके बावजूद, 267 पारियों में ऐसा करके दिखाना, इसके लिए इस खिलाड़ी को सलाम है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की तुलना में बहुत कम पारियां खेली हैं और यही विराट कोहली की महानता होगी। बता दें कोहली इस प्रारूप में सबसे तेज 13,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने केवल 267 पारियों में यह आंकड़ा पार किया।

यहां पढ़ें: पाकिस्तान को करारी हार का स्वाद चखाकर, टीम इंडिया देर रात तक करती रही पूल पार्टी!

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है