Duleep Trophy 2024: भारत का जारी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दिलीप ट्राॅफी अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बता दें कि टूर्नामेंट का आखिरी व छठा मैच 19 सितंबर से इंडिया ए और इंडिया सी (India A vs India C) के बीच अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
तो वहीं इस मुकाबले में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने अर्धशतकीय पारी खेली है। आवेश मुकाबले में 68 गेंदों में 51* रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी इस छोटी मगर यादगार पारी के दौरान 5 छक्के और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।
दूसरी ओर, अर्धशतक लगाने के बाद आवेश खान दोनों बांह फैलाकर बड़े ही जोशीले अंदाज में अपनी हाफ सेंचुरी को सेलेब्रेट करते हुए नजर आए। आवेश के इस सेलेब्रेशन को देखकर, पवेलियन में बैठे साथी क्रिकेटर भी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से शोर मचाकर ताली बजाने लगे।
देखें आवेश खान का यह सेलेब्रेशन
इंडिया सी अभी भी 81 रनों से पीछे
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो दूसरे दिन की समाप्ति के बाद इंडिया सी ने 64 ओवर बाद 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय पुलकित नारंग 35* और विजयकुमार वैशाक 14* रन बनाकर मौजूद हैं।
इंडिया सी अभी भी इंडिया ए से 81 रनों से पिछड़ रही है। गेंदबाजी में अभी इंडिया ए की ओर से आकिब खान 3, शम्स मुलानी 2 और आवेश खान व तनुष कोटियन 1-1 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इससे पहले इंडिया ए ने अपनी पहली में 90.5 ओवर बाद 297 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए थे। टीम के लिए शास्वत रावत ने 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, तो आवेश खान ने 51*, शम्स मुलानी ने 33 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 34 रन बनाए। इंडिया सी की ओर से गेंदबाजी में विजयकुमार वैशाक को 4, अंशुल कंबोज को 3 और गौरव यादव को 2 विकेट मिले।