
भारत बनाम इंग्लैंड की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के पांचवे एवं सबसे अहम मैच में बेहतरीन गेंदबाजी कर, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आज 6 अगस्त को भारत पहुँचे। 31 वर्षीय मोहम्मद सिराज समेत अन्य कुछ खिलाड़ी एवं भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य बुधवार को भारत लौटे। मोहम्मद सिराज काले रंग की कैजुअल ड्रेस पहने नजर आए।
हेड कोच गौतम गंभीर के साथ कई खिलाड़ी मंगलवार को ही स्वदेश लौट आए थे। मोहम्मद सिराज का विशेष प्रदर्शन न केवल मैच जीतने में सहायक रहा, बल्कि भारत बनाम इंग्लैंड की महत्वपूर्ण सीरीज को 2-2 अंक से बराबर कर, ट्रॉफी को भारत के पास बरकरार रखने में भी सार्थक रहा।
मोहम्मद सिराज जब पाँच टेस्ट मैचों के दौरे से लौटने के बाद भारत पहुंचे, तो हैदराबाद हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों एवं मिया मैजिक के चाहने वालों की भारी संख्या भीड़ उमड़ पड़ी। सीरीज जीतने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से टुकड़ों में लौट रही है।
सिराज के प्रदर्शन पर एक नजर
स्कोर बोर्ड की बात करें तो, सिराज ने नौ पारियों में 23 विकेट लेकर इंग्लैंड सीरीज का अंत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया, जिसमें अंतिम टेस्ट में 9/190 का उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल था। सिराज के इस प्रदर्शन ने ओवल में भारत की छह रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।
सिराज ने नौ पारियों में 32.43 की औसत और 4.02 की इकॉनमी रेट के साथ 185.3 ओवर फेंके। इसमें से एक बार उन्होंने एक पारी में चार विकेट और दो बार एक पारी में पांच विकेट लिए।
हैदराबाद के रहने वाले सिराज का जबरदस्त प्रदर्शन न केवल सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का पात्र बना हुआ है। साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर, टीम कप्तान शुभमन गिल या अन्य क्रिकेट टीम खिलाड़ी एवं सदस्य सभी सिराज की जमकर प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं।









