
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज आजकल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस सीरीज में सिराज की गेंदबाजी किसी से कम नहीं थी और आखिरी टेस्ट में तो भारत को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सिराज ने ही निभाई थी, जहाँ उन्होंने जीतती हुई इंग्लैंड के आगे पंजा खोला और उनकी जीत का सपना चूर-चूर कर दिया।
इसी कामयाबी पर इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि “सिराज को टीम में उनके योगदान के लिए अब वह पहचान मिलनी चाहिए, जो पहले शायद उन्हें नहीं मिली थी। सिराज का जश्न देखकर लगता है अब वह खुद अपना महत्व साबित करना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते है की यह ट्रेलर नहीं, पूरी फिल्म है। सिराज की तकनीक ने उन्हें इस काबिल बनाया है कि वह सारे टेस्ट मैच खेलने के योग्य बने।”
अश्विन का मैनेजमेंट के लिए सुझाव
अश्विन का मानना है कि अब छोटी टीमों के सामने सिराज को आराम दिया जाए, ताकि वह लंबे समय तक भारत के लिए इसी प्रभावशाली तरीके से अपना योगदान देते रहें। सिराज ही नहीं, बल्कि अश्विन ने प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, और अर्शदीप सिंह के नाम लेकर कहा कि अब भारतीय गेंदबाजी का खेमा इन खिलाड़ियों के साथ आक्रामक तरीके से आगे बढ़े, जहाँ सिराज प्रमुख भूमिका निभाएं।
इंग्लैंड दौरे में सिराज ने 187 ओवर की गेंदबाजी की जहाँ उन्होंने 23 विकेट चटकाए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अश्विन ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी दुर्लभ होते हैं खासकर भारत के लिए, और सिराज अपनी सोच, मेहनत और जज्बे के कारण एक पीढ़ी में एक बार मिलने वाले क्रिकेटर हैं।
बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने गेंदबाजी खेमे का नेतृत्व किया और सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। सारी कठिनाइयों के बाद भी वे हमें मैदान पर खड़े दिखाई दिए। ऐसे जूनून के लिए वे पूरी तरह तारीफ के हकदार हैं।









