ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथे टेस्ट के खेल का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। तीसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया अभी भी 116 रन से पीछे है। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 105* रन बनाए। यह उनका अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक है। अपनी इस पारी के दौरान युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
बता दें कि, बॉक्सिंग डे टेस्ट को देखने के लिए कुल 78000 दर्शक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आए थे। इनमें से एक प्रसिद्ध F1 ड्राइवर ऑस्कर पियास्ट्री भी थे। उन्होंने खेल के चौथे दिन क्रिकेट का काफी लुफ्त उठाया। ऑस्कर पियास्ट्री पांचवे ऑस्ट्रेलियाई है जिन्होंने F1 ग्रैंड प्रिक्स को जीता है। ऑस्कर पियास्ट्री मैक्लारेन के ड्राइवर है।
फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक ऑस्कर पियास्ट्री ने कहा कि, ‘जब भी मैं ड्राइव कर रहा होता हूं तो मैं हमेशा यह सोचता हूं कि मैं ऑस्ट्रेलिया की ओर से भाग ले रहा हूं। यह सच में जबरदस्त मौका है और अगले साल हमारे साथ एक और ऑस्ट्रेलियाई Jack Doohan भी होंगे। ब्रिटिश टीम में होना हमेशा ही गर्व की बात होती है और जब एशेज होता है तो हम सब इसको लेकर काफी बातचीत करते हैं।’
यह रही वीडियो:
इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई जिसकी वजह से टीम इंडिया ने मैच में वापसी कर ली है।
खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। यह देखना बेहद रोमांचक होगा कि खेल के चौथे दिन कौनसी टीम किस पर दबाव बनाती है?