This content has been archived. It may no longer be relevant
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में शुरू होने के लिए एकदम तैयार हैं। तो वहीं पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में भारत का सामना करेगी, और यह मैच दोनों टीमों के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने हमवतन हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि मैक्सेवल ने भारत के खिलाफ 27 सितंबर को राजकोट में हुए तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे और ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तो वहीं अब मैक्सवेल के इस प्रदर्शन से प्रभावित हुए मिचेल मार्श को लगता है कि वह वर्ल्ड कप के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
Glenn Maxwell को लेकर मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी को लेकर प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान कहा- यह एक शानदार गेंदबाजी स्पैल था। वह पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट नहीं खेलें है और उनकी वापसी देखकर अच्छा लगा। मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) के आने से टीम में काफी ऊर्जा आती है और टीम को संतुलन मिलता है।
मार्श ने आगे कहा- हम ये बात निश्चित रूप से जानते हैं कि उनकी बल्लेबाजी एक क्लास बल्लेबाजी है। लेकिन वह गेंद से क्या कर सकते हैं और हमारे ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ वह कैसा विकल्प देंगे, यह हमारे वर्ल्ड कप के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।
ये भी पढ़ें- जानें आखिर क्यों शाहरुख खान को Virat Kohli को कहना पड़ा ‘दामाद’?









