
IPL 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात और मुंबई दोनों ही इस सीजन पहला मैच खेल चुकी हैं और दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात को पंजाब किंग्स ने 11 रनों से हराया था। वहीं मुंबई को चेन्नई के हाथों हार मिली थी। ऐसे में सभी के मन में इस वक्त एक ही सवाल है कि क्या गुजरात और मुंबई की टीम अपने दूसरे मैच के लिए कुछ बदलाव करेगी।
कैसी होगी गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस की बात करें तो उन्होंने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। उस मैच में टीम की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी। उस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और गुजरात की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। ऐसे में GT के गेंदबाज इस मैच में वापसी करना चाहेंगे। वहीं उनकी बल्लेबाजी उस मैच में काफी सॉलिड नजर आई थी। ऐसे में इस मैच में वो टीम में ज्यादा बदलाव करते हुए नहीं दिखेंगे।
मुंबई इंडियंस में होगा एक बदलाव
मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनके लिए भी पहले मैच का रिजल्ट वैसा नहीं रहा था जैसा वो उम्मीद कर रहे थे। एक बेहद रोमांचक मुकाबले के उन्हें चेन्नई के हाथों हार मिली थी। मुंबई इंडियंस की टीम में एक बदलाव होना तय है। रेगुलर कप्तान हार्दिक पांड्या जो एक मैच की बैन की वजह से पहला मुकाबला नहीं खेले थे वो इस मैच में वापसी करेंगे लेकिन उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा वो देखना दिलचस्प होगा।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू