
IPL 2025: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच जारी आईपीएल का 5वां मैच खेला गया। बता दें कि इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 11 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 244 रनों का टारगेट गुजरात के सामने जीत के लिए रखा था, लेकिन गुजरात सिर्फ 232 रन ही बना पाई और मैच में उसे 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में पांच चौके और 9 छक्कों की मदद से 97* रनों की शानदार पारी खेली थी। तो वहीं, जब गुजरात टाइटंस पंजाब से मिले 244 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी 74 रनों की पारी खेली।
दोनों खिलाड़ियों की इस जबरदस्त बल्लेबाजी के बाद, फैंस यह समझने में थोड़ी दुविधा में पड़ गए कि आखिरी कौनसी पारी ज्यादा बेहतर है। तो आइए इस खबर के जरिए आपको यह बताने की कोशिश करते हैं:
किस खिलाड़ी की पारी थी ज्यादा बेहतर
बता दें कि मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की ओर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 97* रनों की कमाल की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए। इस पारी को खेलने के दौरान अय्यर के चेहरे पर जरा भी शिकन नजर नहीं आई। वह एकदम बेखौफ होकर क्रिकेटिंग शाॅट खेलते हुए नजर आए।
दूसरी ओर, जब साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली, तो उनपर 244 रनों के टारगेट को चेज करने का दबाव था। शायद इस वजह से वह मैच में खुद को सही तरह से नहीं झोंक पाए। हालांकि, उन्होंने भी कुछ कमाल के शाॅट खेले, लेकिन अय्यर ने ना सिर्फ सुदर्शन से ज्यादा बाउंड्री मारी, बल्कि स्ट्राइक रेट भी उनका काफी बेहतर था। इस हिसाब से साई सुदर्शन के मुकाबले श्रेयस अय्यर की पारी कहीं बेहतर थी।