Harry Brook broke Virat Kohli’s record: ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। दोनों (इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया) टीमों के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जिसकी शुरुआत 11 सितंबर से हुई थी। इस सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते और तीसरा मैच ड्रा रहा। वहीं, वनडे सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 5 मुकाबले में एक दूसरे का सामना किया।
इन 5 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने पहले 2 शुरुआती मैच जीते। इसके बाद इंग्लैंड ने कमबैक करते हए 2 मैच लगातार जीते और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई। हालांकि, आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया ने उनसे अच्छा क्रिकेट खेला और 3-2 से सीरीज समाप्त किया और घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को मात दी।
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बल्लेबाजी से मचाया धमाल
इस सीरीज में इंग्लैंड के आक्रामक युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक की बल्लेबाजी देखने को मिली है। सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने निर्णायक 72 रन बनाए। साथ ही उन्होंने इस सीरीज में 78 की औसत से 312 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
हैरी ब्रूक ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 310 रन बनाए थे। ये कारनामा उन्होंने तब किया था जब वो भारतीय टीम के कप्तान थे। कप्तान के तौर पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है।
लेकिन, अब हैरी ब्रूक ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के खिलाफ 312 रन बनाए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। धोनी ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही सीरीज में 285 रन बनाए थे।
Captain scoring most runs in an ODI series: एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
1. हैरी ब्रूक- 312 रन
2. विराट कोहली– 310 रन
3. एमएस धोनी– 285 रन