अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज यानी 5 नवंबर को आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अक्टूबर के लिए नॉमिनी की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में पाकिस्तान के शानदार स्पिनर नोमान अली, न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर और दक्षिण अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा है।
बता दें कि, इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अक्टूबर महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस को अपनी गेंदबाजी का दीवाना बना दिया था।
1- नोमान अली (पाकिस्तान)
नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई अपने घर में टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। बता दें कि, नोमान अली ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 20 विकेट झटके थे जिसकी वजह से पाकिस्तान ने ना ही सिर्फ टेस्ट सीरीज में वापसी की बल्कि इसे अपने नाम भी किया।
पाकिस्तान ने इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 11 विकेट झटके थे जबकि तीसरे टेस्ट में इस अनुभवी स्पिनर ने 9 विकेट हासिल किए थे। नोमान अली ने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के लिए 45 रनों की बहुमूल्य पारी भी खेली थी।
2- मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने ना ही सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अनुभवी ऑलराउंडर ने इस टेस्ट सीरीज में भारत के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था। कई लोगों ने अनुभवी ऑलराउंडर के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की थी।
3- कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान भी अपने नाम किया। रबाडा ने 9 के शानदार औसत से दो टेस्ट मैच में कुल 14 विकेट झटके। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में तीन विकेट हासिल किया जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए।
दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को एक पारी से जीता।