आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इस पूरे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और ग्रुप स्टेज से ही टीम बाहर हो गई थी।
हालांकि इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद तीन मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसको टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया। आईसीसी ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट महिला वनडे प्लेयर रैंकिंग की घोषणा की है जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के स्थान में इजाफा हुआ है।
भारतीय टीम की धुआंधार ओपनर स्मृति मंधाना ने 100 रन बनाए थे और उन्होंने धमाकेदार वापसी की थी। भले ही उनकी यह पारी की वजह से अनुभवी बल्लेबाज की रैंकिंग में कोई इजाफा ना हुआ हो लेकिन भारतीय खिलाड़ी और तीसरे स्थान पर श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू के रैंकिंग अंक में फर्क कम हुआ है। स्मृति मंधाना के अब 728 अंक हो गए हैं जबकि श्रीलंकाई महिला टीम के कप्तान के 433 अंक हैं।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर नैट स्काइवर ब्रंट हैं जबकि दूसरे पायदान पर 756 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका की शानदार बल्लेबाज Laura Wolvaardt है। यही नहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी टॉप 10 रैंकिंग में वापस शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने 59 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसकी वजह से अब उनके रेटिंग अंक 654 हो चुके हैं और वो सोफ़ी डिवाइन के साथ 9वें पायदान पर है।
दीप्ति शर्मा की रैंकिंग में भी हुआ इजाफा
अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने 39 रन देकर तीन विकेट झटके थे और गेंदबाजी रैंकिंग में अब वो दूसरे पायदान पर आ चुके हैं। इंग्लैंड की Sophie Ecclestone 770 अंकों के साथ टॉप पर है।
ऑलराउंडर की बात की जाए तो ली तहुहु 126 रैंकिंग अंक के साथ 27वें पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका की मारिजेन कैप्प 404 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।