भारत ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में खेलने से मना कर दिया है। भारतीय टीम के इस फैसले के बाद, करीब 7 साल बाद लौट रहे टूर्नामेंट का आईसीसी अभी तक शेड्यूल जारी नहीं कर पाई है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC को सूचित किया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कथित तौर पर खेल के शीर्ष निकाय को कारण बताने के लिए लिखा है। लेकिन भारत ने इन कारणों को बताने से मना कर दिया है।
दूसरी ओर, बीसीसीआई के इस फैसले के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को हाइब्रिड माॅडल के तहत टूर्नामेंट कराने के लिए कहा, जिसमें भारत अपने मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेले। लेकिन अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीसीबी ने इस माॅडल को खारिज कर दिया है। इस बीच पीसीबी के पूर्व चीफ नजम सेठी (Najam Sethi) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि आईसीसी हमेशा भारत का पक्ष लेगी।
नजम सेठी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही समा टीवी के साथ एक चर्चा में नजम सेठी ने कहा- मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि आईसीसी हमेशा भारत का पक्ष लेगी, आप इस बात को याद रखें। अब, यदि वे टूर्नामेंट को श्रीलंका या दुबई में स्थानांतरित करते हैं, और पाकिस्तान भाग नहीं लेता है, तो इसका खामियाजा आईसीसी के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान को भी भुगतना पड़ेगा, क्योंकि आईसीसी का रिवेन्यू एक हिस्से में वितरित किया जाता है।
इसका एक बड़ा हिस्सा भारत को और चौथा हिस्सा पाकिस्तान को जाता है। भारत को इससे ज्यादा परेशानी नहीं होगी। बीसीसीआई बहुत अमीर है। लेकिन यह पाकिस्तान के लिए काफी मायने रखता है, अगर पाकिस्तान का रिवेन्यू गिरा, तो यह पाकिस्तान के लिए एक और बड़ा मसला हो सकता है।