This content has been archived. It may no longer be relevant
IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में जारी पहले वनडे मैच में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज की जगह खेल रहे मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए हैं।
शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श (4), स्टीव स्मिथ (41), मार्कस स्टोइनिस (29), मैथ्यू शाॅर्ट (2) और सीन एबाॅट (2) का विकेट निकाला। तो वहीं जब ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त हुई तो शमी जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले को एक मजेदार जबाव देते हुए नजर आए हैं।
बता दें कि मैच की पहली पारी के खत्म होने के बाद मिड इनिंग ब्रेक के दौरान भोगले ने शमी से पूछा- क्या तुम्हें आज गर्मी महसूस हो रही थी? तो इस सवाल का जबाव देते हुए शमी ने हंसते हुए हर्षा भोगले को कहा- हाँ शायद, क्योंकि आप लोग एसी बॉक्स में बैठे हैं, हम ग्राउंड पर थे।
देखें शमी का ये मजेदार जबाव
पहले वनडे में भारत जीत के करीब
दूसरी ओर आपको इस पहले वनडे मैच का हाल बताएं तो ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर समेटने के बाद जीत के करीब नजर आ रहा है। खबर लिखे जाने तक भारत ने मैच में 41 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए हैं और भारत को जीत के लिए 48 रनों की जरूरत है।
क्रीज पर इस समय केएल राहुल 30 और सूर्यकुमार यादव 30 रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं इससे पहले ओपनर शुभमन गिल (74) और ऋतुराज गायकवाड़ (71) ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े। हालांकि, चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके के 3 रन बनाकर रनआउट हुए तो ईशान किशन 18 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिश को कैच थमा दे बैठे।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Mohammed Shami ने किया ये बड़ा कारनामा, 16 साल बाद हुआ ऐसा







