IND vs AUS: प्रसिद्ध कृष्णा ने की धमाकेदार वापसी, दो गेंदों में दो धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को वापस भेजा पवेलियन

सितम्बर 24, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Praisdh Krishna (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दो गेंदों में दो विकेट लिए। उन्होंने यह कारनामा अपने पहले ओवर में ही हासिल किया।

प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पहले मैथ्यू शॉर्ट को आउट किया। इसके तुरंत बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को वापस पवेलियन की राह दिखाई। स्टीव स्मिथ इस मैच में अपनी पहली गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मैथ्यू शॉर्ट भी इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए।

दूसरे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय प्लेइंग XI में शामिल किया गया और उन्होंने अभी तक इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की है।

ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 400 रनों की जरूरत

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 399 रन बनाए हैं। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 90 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 105 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा कप्तान केएल राहुल ने 38 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 72 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। इशान किशन ने 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे वनडे मैच में कैमरून ग्रीन ने 10 ओवर में 103 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। सीन एबॉट, एडम ज़म्पा और जोश हेजलवुड ने एक-एक झटका। ऑस्ट्रेलिया को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 400 रन बनाने होंगे। इस समय तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।

6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक

वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक

ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी

जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM)

भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह

5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM)

ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में ‘Hitman’ की टीम का दबदबा, नंबर-1 बना भारत
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है