IND vs AUS: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम हुई पस्त, ट्विटर तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

मार्च 17, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Mohammad Shami all 3 wickets in First ODI Match (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला वनडे शुरू हो चुका है। इस बेहतरीन मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन इस समय वो बहुत ही खराब स्थिति में है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मेजबान ने ट्रेविस हेड को महज 5 रन पर पवेलियन भेज दिया। उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। हालांकि इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

मिचेल मार्श ने 65 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की विस्फोटक पारी खेली और भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव बना दिया। हालांकि भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ को चलता किया और उसके बाद रवींद्र जडेजा ने मिचेल मार्श को अपना शिकार बनाया।

जितने समय में ऑस्ट्रेलिया इन दो महत्वपूर्ण विकेट के गिरने से उभर पाती मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने कैमरुन ग्रीन, जोस इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस को अपना शिकार बनाया। इंग्लिस ने इस मैच में 27 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली जबकि कैमरून गिरी ने 19 गेंदों में 12 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई पकड़

एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 128 रन पर महज 2 विकेट गंवाए थे, लेकिन उनकी पूरी टीम महज 189 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मुंबई की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया।

मोहम्मद शमी ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने किसी भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारत को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। भारतीय तेज गेंदबाज ने पहले वनडे में 6 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है