Gautam Gambhir after IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। तो वहीं आज जारी टेस्ट सीरीज की समाप्ति दूसरे टेस्ट मैच में भारत की 7 विकेट से जीत के बाद हो गई है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सफाया कर दिया है। इससे पहले भारत ने चेन्नई टेस्ट मैच 280 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।
कानपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि मुकाबले का ढाई दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया था। लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम ने अटैकिंग क्रिकेट खेलकर मैच में जीत हासिल की है। तो वहीं टीम इंडिया की इस जीत के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि भारत द्वारा बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में 2-0 से सफाया करने के बाद, गंभीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया जीत के बाद कुछ फोटोज लगाई है। इन फोटोज को शेयर करते हुए गंभीर ने लिखा- ताकत शारीरिक नहीं होती, यह अदम्य इच्छाशक्ति है (Strength isn’t physical, it’s the indomitable will)
देखें गौतम गंभीर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशाॅट
टेस्ट सीरीज के गंभीर की निगाहें टी20 सीरीज पर
दूसरी ओर, अब भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दिलाने के बाद, गंभीर की निगाहें 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में, बांग्लादेश का सफाया करने पर होंगी। बता दें कि सीरीज का पहला मैच ग्वालियर, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, तो तीसरा मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।