इस समय टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उनका यह फैसला अभी तक सही साबित हुआ है और मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में है।
भारत की ओर से बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा। संजू सैमसन ने अपनी इस पारी के दौरान बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। संजू सैमसन की इस पारी की सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने हर ओवर में बाउंड्री जड़ने की कोशिश की।
बता दें कि, संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में 47 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 111 रनों की आक्रामक पारी खेली। यही नहीं उन्होंने मात्र 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वो भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर रोहित शर्मा है जिन्होंने 35 गेंदों में शतक बनाया था।
पिछले काफी समय से संजू सैमसन की आलोचना हो रही थी कि उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन अनुभवी खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है। हालांकि उन्होंने तीसरे टी20 मैच में शतक जड़ तमाम आलोचकों की बोलती बंद कर दी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी टीम के लिए जड़ा महत्वपूर्ण अर्धशतक
संजू सैमसन के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए और बांग्लादेश को पूरी तरह से बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया का पहला विकेट 23 रन पर गिर गया था। अभिषेक शर्मा चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। हालांकि इसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की।
अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो टी20 खेले जा चुके हैं और दोनों को मेजबान भारत ने अपने नाम किया है। संजू सैमसन की सोशल मीडिया पर तमाम लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।